माता-पिता ईश्वर के प्रतिरूप होते हैं …
क्यों और कैसे ?
मित्रों,
बेशक आप अंग्रेजी के GOD शब्द का विस्तारित अर्थ जानते होंगे। यह शब्द दरअसल अंग्रेजी के तीन शब्दों के मेल से बना है। यहाँ G का अर्थ है Generator, O का Operator तथा D का अर्थ Destroyer है। अर्थात जो विश्व का सृजन करे, इसका संचालन करे व धरा के समस्त जीवों को मोक्ष प्रदान करे वही GOD अर्थात